प्रेक्षक ने विधान सभा घोरावल के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

 

सोनभद्र ब्यूरो, उपेंद्र कुमार तिवारी

सोनभद्र : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्वेक्षण हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जी० जया लक्ष्मी ने 18 मई 2024 को भ्रमणशील रहकर विधान सभा घोरावल के जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज के बूथ संख्या-176, 177, कम्पोजिट विद्यालय कुशहरा के बूथ सं०-170, 171, प्राथमिक विद्यालय मुड़िलाडीह पड़रीकला के बूथ संख्या-143, कम्पोजिट विद्यालय खरूआंव के बूथ सं0-64, 65, प्राथमिक विद्यालय घोरावल के बूथ संख्या-87, 88, प्रा०वि०-केवली के बूथ संख्या-68, प्रा०वि० बिसरेखी के बूथ संख्या-94, 95, प्रा० वि० मड़सरा के बूथ संख्या-96, 97, प्रा०वि० खड़देउर के बूथ संख्या-101, 102 व सतद्वारी के बूथ संख्या-105 आदि विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण की । निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों हेतु सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। निर्वाचन प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न करायी जाये। इस मौके पर तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुशील कुमार, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, लाईजनिंग आफिसर सरिता सिंह, साधना मिश्रा उपस्थित रही।

news portal development company in india
error: Content is protected !!