झारखंड सवेरा गढ़वा
अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक बरडीहा प्रखंड के बरछाबांध में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुज कुमार ठाकुर एवं संचालक धर्मेंद्र ठाकुर ने किया.बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के प्रमंडलीय अध्यक्ष रविंद्र नाथ ठाकुर उपस्थित हुए. बैठक में समाज में एकजुटता लाने के लिए एवं समाज को सही दशा व दिशा प्रदान करने के लिए बरछाबांध ग्राम कमेटी बनाई गई. लोगों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि आज हमारा समाज विकास से कोसों दूर है. हमारे समाज के लोग जितनी मेहनत करते हैं उसके अनुरूप उन्हें मजदूरी भी नहीं मिल पाती है. समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें एवं समाज में पनप रहे कुरीतियों जैसे शराब जुआ आदि को त्याग कर समाज में नई अलख जगाने का काम करें. श्री ठाकुर ने कहा कि हमारा समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है. सामाजिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक हमारा समाज तभी आगे बढ़ेगा जब इन तीनों में सुधार होगा. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए. जिसमें शादी विवाह जन्म एवं मृत्यु में घर जाकर काम करने वाले नाई बंधुओ के रेट में बढ़ोतरी शामिल है. इस निर्णय का जो भी अवहेलना करेंगे उन्हें सामाजिक दंड से गुजरना होगा. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोज ठाकुर, सचिव कमलेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामसनेही ठाकुर, कार्यकारी सदस्य नीरज ठाकुर, अवधेश ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, राजीव ठाकुर, केदार नाथ ठाकुर, विमलेश ठाकुर को बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से अमलेश ठाकुर, भोला ठाकुर, रामसुंदर ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, रामकृपाल ठाकुर, जयराम ठाकुर, राजकुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में नाई समाज के लोगों उपस्थित थे.