अन्नराज घाटी में यात्रियों से भरी कमांडर जीप दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

झारखंड सवेरा गढ़वा
गढ़वा अंबिकापुर राष्टीय राजमार्ग 343 पर मौत की घाटी कही जानेवाली अन्नराज घाटी में आज फिर एक दर्जन लोग दुर्घटना के शिकार बन गए। यद्धपि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई लेकिन महिला व बच्चे समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायल रंका अनुमंडल के रहनेवाले हैं। जानकारी के अनुसार एनएच 343 पर अन्नराज घाटी से नीचे डायवर्सन में पहले से एक टेलर फांसी हुई थी इसी दौरान रंका की ओर से यात्रियों से भरी एक कमांडर जीप गढ़वा की ओर आ रही थी। इसी बीच चालक की लापरवाही के कारण उक्त कमांडर जीप ने पहले से सड़क पर खड़े टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कमांडर जीप में सवार कई यात्री वाहन से नीचे गिर गए और कई लोग उसी में फंसे रह गए। गनीमत रही की दुर्घटनास्थल से महज 2 फिट की दूरी पर 50 फीट खाई थी। बाद में किसी तरह सभी लोग दुर्घटना बाहर निकले और आनन फानन में घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा अंबिकापुर से आ रही है एक बस पर सवार कर सदर अस्पताल भेजा गया।

जबकि आंशिक रूप से घायल कई लोग वापस अपने घर की ओर लौट गए। उल्लेखनीय है कि जहां पर दुर्घटना हुई है वहां सड़क का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसलिए वहां वन वे सड़क है। कमांडर जीप में सवारी यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण या दुर्घटना हुई है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!