झारखंड सवेरा गढ़वा
लोकसभा चुनाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी की अध्यक्षता में चिकित्सक एवं स्वास्थकर्मी के साथ बैठक संपन्न हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर 5 दिवसीय बैठक अलग अलग स्वास्थकर्मियो के साथ किया गया। जिसमें चिकित्सक, एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, सहिया, बीटीटी, सहिया साथी, एलटी फार्मासिस्ट, एसटीएस, ममता वाहन एवं 108 एंबुलेंस चालकों के साथ बैठक की गई। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि जिन स्वास्थकर्मियो का ड्यूटी मतदान केंद्र में लगाया गया है वे सभी 12 मई को ही अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा की 13 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अवधि के दौरान स्वस्थ सुविधा बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था किया गया है उन्होंने कहा कि जहां फर्स्ट एड की व्यवस्था रहेगी उन्होंने कहा कि वैसा मामला जहां स्थिति गंभीर है तत्काल एंबुलेंस की सूचना करेंगे और वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे ताकि समुचित इलाज किया जा सके सभी स्वास्थ्य कर्मी मतदान केंद्र में बेहतर सुविधा देने का हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही किसी लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे। बैठक में डॉ अशोक बाखला, डॉ गोरखनाथ पांडे, डॉ प्रीति तिवारी, बीपीएम सुधीर कुमार ,डॉ भानु, डॉ इश्तियाक, डॉ नायला और कई चिकित्सक, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ, बीटीटी, सहिया साथी, सहिया, स्वास्थकर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।