पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के जयंती पर मरीजों के बीच फल का वितरण

 

झारखंड सवेरा यूपी

सोनभद्र जनपद दुद्धी तहसील के भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के जयंती पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी जनपद के तत्वाधान में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । मौके पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी के कर कमलो द्वारा मरीज को फल वितरण की शुरूवात की गई l तत्पश्चात अध्यक्ष सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी , अखिलेश कुमार कसेरा , विश्वजीत कुमार , अंकेश गुप्ता, सुधीर कुमार अग्रहरी आदि सम्मानित व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण आदि के कर कमलों द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया। ज्ञात करना है कि उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जन्म जयंती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया ।

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!