गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा गुरूवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मेराल प्रखंड के ग्राम पथरिया, अधोरी, बनुवा राजहरा, अटौला नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के सह प्रभारी भगत सिंह साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये भगत सिंह साहू ने कहा कि इस देश की जरूरत नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. क्योंकि गरीबों से लेकर ऊपर की सोच नरेंद्र मोदी के सरकार में है. आज हमारा देश विकसित हो रहा है. आज भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा हो रहा है जिससे भारत के हर नागरिक अपने आप को गौरान्वित महसूस करता है. विरोधी ताकत नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में आने के लिए रोकना चाहती है, श्री मुरली श्याम सोनी ने कहा की आज गरीबों के बारे में विचार करने वाला मात्र एक ही पार्टी भाजपा है. हमलोगों को इस दल से जुड़ने का मतलब आम जनमानस की जनसेवा से जुड़कर जनकल्याण योजनाओं को धरती पर उतरना है. राजकुमार मद्धेशिया ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो ने किया. इस अवसर पर मेराल उतरी के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Recent Posts
सर्पदंश से युवक अचेत अस्पताल में भर्ती हालत स्थिर
September 11, 2025
No Comments
ई. सचिन राज यादव के निधन होने पर शोकसभा आयोजित हुई
September 11, 2025
No Comments
विनोबा ने विज्ञान को अध्यात्म से जोड़ने की बात कही थी
September 11, 2025
No Comments

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
September 11, 2025
No Comments

निःशुल्क शिविर में मोतियाबिंद के 35 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
September 11, 2025
No Comments