गढ़वा : भाजपा गढ़वा नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में गुरूवार को वार्ड नंबर तीन बिंद टोला, वार्ड नंबर नौ दीपुवा मुहल्ला में पथ सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चतरा के निवर्तमान सांसद सुनील सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर सभ्सा को संबोधित करते हुये सुनील सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत में विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है. मोदी ने गरीबो के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलायी है. जिससे आज गरीबों को खाने व इलाज के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं है. सरकार उनकी ज़रूरतों को पूरा करता है. किसानों को किसान निधि योजना देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया. सिंचाई करने में जो व्यवस्था चाहिए वह व्यवस्था देने का कार्य मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की गठबंधन में मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैंं. लेकिन विपक्ष में पता ही नहीं चल रहा है प्रधानमंत्री कौन बनेगा. विपक्षी सिर्फ़ लूट के लिए गठबंधन बना हैं. आये दिन झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की सरकार है. हमेशा नोटों का पहाड़ मिलता है. आज एक ग़रीब को साइकिल ख़रीदने के लिए सोचना पड़ रहा है. और यहां के मंत्री के पीए उनके नौकर महंगी गाड़ियों पर चल रहे हैं. इसलिए आम जनता को सोचने की ज़रूरत है कौन आपका विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि वे सभी से आग्रह करने आये हैं कि 13 मई को विष्णुदयाल राम के पक्ष में मतदान करें. धन्यवाद ज्ञापन लखन गुप्ता ने किया. मौक़े पर जिला महामंत्री संतोष दुबे, जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता विनय चौबे, गौरी बिंद, चन्दन जायसवाल,टिंकु गुप्ता, बंधु राम,जितेंद्र चन्द्रवंशी, अजय राम आदि उपस्थित थे.
Recent Posts
सर्पदंश से युवक अचेत अस्पताल में भर्ती हालत स्थिर
September 11, 2025
No Comments
ई. सचिन राज यादव के निधन होने पर शोकसभा आयोजित हुई
September 11, 2025
No Comments
विनोबा ने विज्ञान को अध्यात्म से जोड़ने की बात कही थी
September 11, 2025
No Comments

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
September 11, 2025
No Comments

निःशुल्क शिविर में मोतियाबिंद के 35 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
September 11, 2025
No Comments