झारखंड सवेरा डेस्क गढ़वा
गढ़वा शहर के गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे मतदानकर्मियों के मतदान के दौरान काफी हंगामा हुआ। मतदान कर्मी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र 81 के लिए बनाये गए मतदान केंद्र के कमरे के बाहर सुबह से लाइन लगाए हुए थे और मतदान का कार्य धीमी गति से होने के कारण लोग परेशान रहे। इससे गुस्साये कर्मियों ने उपायुक्त मुर्दाबाद।ऐसी व्यवस्था नहीं चलेगी के नारे लगाने लगे। आपको बताते चलें कि गढवा,भवनाथपुर व विश्रामपुर के लिए अलग अलग मतदान केंद्र बनाएं गए थे। जो मतदान कर्मी जिस विधानससभा का था उसे उस केंद्र पर मतदान करना था। सभी कर्मी अन्य केंद्रों पर मतदान कर चुके थे जबकि 81 भवनाथपुर विधानसभा मतदान केंद्र पर भीड़ लगी हुई थी। इधर सभी कमरों में पार्टी के हिसाब से सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कराया गया। मतदान कर्मियों ने बताया कि इस केंद्र पर सुबह से ही कार्य धीमी गति से चल रहा है हमलोग परेशान होकर अब वापस जा रहे है। उनका कहना था कि व्यवस्था काफी खराब है। सुबह से शाम हो गया लेकिन मतदान नहीं कर सके। ऐसे सैकड़ो लोग थे जो बिना मतदान किये ही वापस लौट गए।उन लोगों ने कहा कि अव्यवस्था के कारण हम सभी मतदान नहीं कर सके अगर दो तीन काउंटर रहता तो हमलोग मतदान करके लौटते। प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है। इधर हंगामे की सूचना पाकर उपायुक्त शेखर जमुआर और एसपी दीपक पांडेय मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि कल से दो काउंटर बढ़ाया जाएगा। जिस पर आप लोग वोटिंग कर लेंगे कोई भी वोटिंग से वंचित नहीं रहेगा।