रामेश्वर देवालय में गणेश पूजनोत्सव के समापन पर देवी जागरण
झारखंड सवेरा यूपी
बभनी (सोनभद्र) बभनी थाने के समीप रामेश्वर देवालय के प्रांगण में चल रहे गणेश पूजा का भव्य कार्यक्रम का आज अंतिम दिन रहा जिसमें गणेश पूजा समिति के तत्वाधान में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ और सभी ने महाप्रसाद को ग्रहण किया ।समिति के सभी सदस्यों में उत्साह देखा गया जहां महाप्रसाद को बनाने और खिलाने में बढ़चढकर हिस्सा लिया।गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि आज विगत पांच दिनों से गणेश पूजा का कार्यक्रम हो रहा जिसका समापन रविवार भंडारे से हो रहा और समापन पर रात्रि में श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम का भी आयोजन होना है ।इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष विकास पांडेय,व्यवस्थापक सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुशवाहा,मंत्री अशोक कुमार,देवानंद,रामाकांत, श्याम लाल,गोलू केशरी, एवं समस्त श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।