स्वरोजगार और स्वावलंबन का आधार बनेगा खुद का हुनरसात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन
लीलासी सोनभद्र
स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरीपान स्थित बनवासी सेवा आश्रम संचालित ग्राम निर्माण केंद्र परिसर में रविवार को सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन सांगोबांध जल छाजन समिति के अध्यक्ष राम लखन कोरवा ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि स्वरोजगार के जरिए स्वावलंबन का आधार हमे स्वाभिमान के साथ जीना सिखाता है ।पहले महिलाओं को आंगन से बाहर निकलना पति की जग हंसाई से जुड़ा माना जाता था आज महिलाएं समाज को दिशा दे रही है रेल से लेकर जहाज तक उड़ा रही है । यह सब हुनर का कमाल है। ग्रामीण क्षेत्र में सिलाई रोजगार का साधन बन सकता है। ग्राम निर्माण केंद्र के व्यवस्थापक रमेश यादव ने बताया कि तीन गांव की निर्धन परिवार की 18 महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद उन्हें निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण किया जाएगा। प्रशिक्षण में सुशीला, हीरमन, लीलावती, सुंदरी देवी, संगीता, आदि शामिल रही।
फोटो