बघाडू में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अपने बैंक शाखा में जाकर या अपने मोबाइल से स्वयं एसएमएस या इंडो स्मार्ट एप से री-केवाईसी (एलडीएम)
झारखंड सवेरा यूपी
(दुद्धी सोनभद्र ) विकासखंड दुद्धी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघाडू के पंचायत भवन पर शनिवार की दोपहर 1:00 बजे वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम सोनभद्र सलन बागे उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि री-केवाईसी करना आप सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे कि आपके खाते के संचालन में अवरोध उत्पन्न ना हो,जिसको लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को शिविर के माध्यम से जागरूक किया सके, इस करने के सभी प्रकार की विधि को बताया गया है,कि कैसे आपका खाता सुचारू रूप से संचालित हो और सरकारी योजनाओं के लाभ की धन राशि आपके खाते में आहरण हो सके।
आरोह फाउंडेशन के वित्तीय सलाहकार मोहित धवन ने पंचायत भवन पर एकत्रित हुए ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के बारे में बताया कि आप सभी को
री -केवाईसी क्यों करवाना पड़ता है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है, री-केवाईसी से खाता धारक का खाता बैंक में सुचारू रूप से संचालित हो सके,
जिसमें कोई भी खाता धारक अपना लेनदेन नियमानुसार करते रहे,री-केवाईसी करने के नाम पर आप सभी को जागरूक होने की भी आवश्यकता है, क्योंकि आपकी मेहनत की किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ न लग जाए जिससे आपका नुकसान हो जाये खाताधारकों को आये दिन समस्या भी बेवजह झेलनी पड़ती है ऐसी समस्या को लेकर आप अपने बैंक शाखा में जाकर या अपने मोबाइल से स्वयं एसएमएस या इंडो स्मार्ट एप के माध्यम से भी कर सकते हैं और यदि समस्या होती है तो आप अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड बैंक पासबुक की छाया प्रति पर अपना हस्ताक्षर कर जमा कर दे, जिससे उनका समय से री-केवाईसी हो जाए और उन्हें लेनदेन में समस्या न हो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके, मौके पर ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी सचिव सुरेंद्र सिंह,इंडियन बैंक दुद्धी के शाखा प्रबंधक जितेंद्र चौरसिया, बीसी राम सुंदर,विनय कुमार, पंचायत सहायक गौरव कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।