ग्राम प्रधान बीडर का हुआ निधन ग्रामीणों में शोक की लहर

ग्राम प्रधान बीडर का हुआ निधन ग्रामीणों में शोक की लहर

झारखंड सवेरा यूपी 

(दुद्धी/सोनभद्र)दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान बीडर सुरेश प्रसाद भारती (55)वर्ष की अवस्था मे हुआ निधन,प्रधान के मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।

सुरेशचंद भारती ग्राम बीडर के प्रधान रहें सन 1995 में बीडर में अनुसूचित सीट से सुरेश भारती चुनाव लड़कर जीत हासिल किया था,जिसके बाद ग्राम बीडर के प्रधान बनें थे।इसके बाद अनुसूचित सीट से सन 2021 में चुनाव हुआ और दूसरी बार जीत का सेहरा अपने सिर पर बाँधा और प्रधान बनें।रास्ते मे चलते चलते गिरने के कारण पैर का कुल्हा टूट गया था,लगभग 6 महीने तक बेड पर रहे बीपी,ब्लड फ्रेसर होने की वजह से आज सावन माह के पहली सोमवार को शाम लगभग 5 बजें अंतिम सांस लेते हुए, दुनियां वालों को अलविदा कह गए।मृतक प्रधान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं,जैसे ही सुरेश प्रधान के निधन की खबर मिली उनके निवास स्थान पर उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ गई।रजखड़ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि कल दिन मंगलवार को लगभग 10 बजें दिन बीडर लौवा नदी के शमशान घाट पर मुख्यग्नि दी जाएगी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!