दुद्धी की सड़कों पर घूम रहे हैं आवारा पशु, पशु स्वामियों पर कब कसेगी शिंकजा
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी के राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग पर आवारा की तरह गाय, बैल, बछड़ा घूमते अक्सर दिख जाएंगे, इन पशुओं के स्वामी इन्हें अपने घरों, दरवाजों तथा गौशालो में न रखकर खुला छोड़ देते है जिससे ये पशुएं काफी की संख्या में दुद्धी की सड़कों पर बैठ जाते है जिससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को इनसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ये पशुएं सड़कों के बीच में जहां तहां बैठ जाते है जिससे वाहनों का आवागमन बाधित होने लगता है रात भर ये पशुएं जहां तहां सड़कों पर बैठे और घुमते नजर आते है । जिससे अक्सर बाइक सवार धोखा खाकर इनसे टकराकर चोटिल हो जाते है । नगर के प्रबुद्ध जनों ने तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है तथा लापरवाह पशु स्वामियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है आवारा की तरह घूम रहे पशुओं को गौशालों में रखने की मांग की है ।