बज्रपात से खपरैल के घर मे युवक की मौत परिजनों मे मातम का माहौल 

बज्रपात से खपरैल के घर मे युवक की मौत परिजनों मे मातम का माहौल 

झारखंड सवेरा यूपी 

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इंजानी में गुरुवार की रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खपरैल के घर मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार भीम सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह उम्र 24 वर्ष खाना खाकर प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में सोने चला गया इसी बीच लगातार हो रही बारिश के दौरान गरज चमक के साथ बज्रपात हुआ और मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर शुक्रवार को पहुँची बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।बताया गया कि रात में तेज बारिश हो रही थी और भीम सिंह अपने बिस्तर पर मोबाइल चला रहा था इसी बीच गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसी की चपेट में आ गया।बताया गया कि घटना के समय बाकी परिजन घर के दूसरे कमरे में थे आवाज सुन परिजन मौके पर पहुँचे तब तक युवक की मौत हो गयी थी।बताया गया कि युवक की अभी शादी नही हुई थी।बज्रपात से हुई मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया पूरे परिवार में मातम का माहौल है।परिजनों ने तहसील दुद्धि के राजस्व विभाग से मौका जाँच करा कर आपदा राहत कोष से सहायता की माँग की है।एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पहुँची है विधिक कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!