ओबरा के मुख्य मार्ग पर डंप अवैध बालू बन रहा दुर्घटना का सबब

ओबरा के मुख्य मार्ग पर डंप अवैध बालू बन रहा दुर्घटना का सबब

उपेन्द्र तिवारी, सोनभद्र 

ओबरा, सोनभद्र:  स्थानीय नगर के चोपन रोड मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों पटरियों पर जगह जगह बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंप किए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जाम लग रहा है और सड़क पर जलजमाव हो रहा है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।ओबरा का चोपन रोड नगर का मुख्य मार्ग है जिस पर बाजार, कई शॉपिंग कंपलेक्स, बैंक सहित स्कूल इत्यादि है। इस मार्ग पर प्रतिदिन छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है, ऐसे में इस मार्ग का आधा हिस्सा डंप किए गए बालू की चपेट मे है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। बाइक चालक सड़क पर फैले बालू में फंसकर गिरकर घायल हो रहे हैं।

आश्चर्य की बात है कि यह ओबरा नगर का मुख्य मार्ग है, जिससे प्रतिदिन एसडीएम, तहसीलदार, डीएफओ, सीओ सहित आलाधिकारियों का आवागमन होता है, ऐसे में इस समस्या पर किसी की नजर नहीं जा रही। आसपास के लोगों से जब इसकी जानकारी ली गई कि यह बालू किसका है और किसने भंडारण किया है तो कोई बता नहीं सका। चर्चाओं पर गौर करें तो शासन के निर्देशानुसार बारिश के मद्देनजर 1 जुलाई से जिले में समस्त बालू खनन पट्टा बंद कर दिया गया है, जो तीन माह बाद चालू होगा। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा बंदी के दौरान बालू को अत्यधिक रेट में बिक्री किए जाने के उद्देश्य से मुख्य मार्ग के किनारे बालू डंप किया गया है। जो कि नियम विरुद्ध हैं, बालू डंप किए जाने को लेकर खनन विभाग द्वारा भंडारण का लाइसेंस लिया जाता है और उसे निर्धारित भूमि पर डंप किया जाता है। नगर वासियों ने इस ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!