उपायुक्त ने रमना स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने रमना स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

झारखंड सवेरा 

रमना : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को रमना प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा भंडारण, मरीजों की सुविधा, डॉक्टरों की उपस्थिति और पंजी संधारण की स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा आमजन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पायुक्त ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी पर असंतोष जताया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। दवाओं की उपलब्धता व उपयोगिता की भी जांच की गई।निरीक्षण के चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी से टीम भावना से कार्य करने की अपील की ताकि स्वास्थ्य केंद्र की छवि और सेवा दोनों में सुधार हो सके।इधर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के द्वारा रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण किए जाने की चर्चा जोरों पर है| लोगों का कहना है कि शायद अब अस्पताल का दिन सुधर जाएगा ताकि लोगों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके

news portal development company in india
error: Content is protected !!