दो सेकेंड में तीन एलटी पोल धराशायी ,20 मिनट तक एनएच पर लगा रहा जाम
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : सोमवार की शाम गरज चमक व तेज हवाओं के साथ एकाएक शुरू हुई बरसात में जाबर पेट्रोल पंप के समीप कुछ ही सेकेंडो में एलटी लाइन के तीन पोल धराशायी हो गए। पोल एक एसयूवी वाहन के ठीक बगल में गिरा नही तो जान माल की हानि हो जाती । पोल गिरने से सड़क पर तारों का जाल फैल गया। रहवासियों ने अपने अपने तारों को जब कटर से काटकर सड़क किनारे किया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। आंधी पानी काफी क्षति हुई कई पेड़ के डाल भी टूटकर सड़क पर गिर गए। पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है।