दुद्धिबके बिडर गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

दुद्धिबके बिडर गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अनियंत्रित ट्रक चेचीस वाहन ने बाइक सवार को कुचल कर फरार हो गया। बेल्हथी गांव से नगवां गांव के तीन युवक भानु प्रताप सिंह 28 पुत्र सीताराम राम सिंह, हरिकिशुन 30 पुत्र रामवृक्ष, भीम सिंह 27 पुत्र शिवशंकर सभी निवासी नगवां एक ही बाइक पर तीनों सवार हाथीनाला से दुद्धी बारात से वापस लौट रहे थे। बिडर गांव में एक अनियंत्रित ट्रक चेचीस वाहन ने बाइक सवार को कुचलते हुए फरार हो गया। घटना स्थल बिडर गांव के ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी दुद्धी भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने एक युवक हरिकिशुन 30 पुत्र रामवृक्ष निवासी नगवां को मृत घोषित कर दिया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमे एक युवक भानु प्रताप सिंह गंभीर है। वहीँ दूसरा युवक भीम सिंह खरवार की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। पुलिस ने सीएचसी दुद्धी पहुँच हरिकिशुन का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गांव के पड़ोसी युवक जोगेंद्र का बारात बेलहथ्थी में गया हुआ था। गांव के तीन लोग एक बाइक से बारात गए थे। वापस लौटते समय बिडर गांव में सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

news portal development company in india
error: Content is protected !!