दुद्धी पुलिस चौकी में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

दुद्धी पुलिस चौकी में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के महिला थाना व पुलिस चौकी परिसर में रविवार को समय 3 बजें ईदुल अजहा(बकरिद)को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।आगामी बकरिद त्यौहार के मद्दे नजर बैठक में सारी जानकारियां ली गई,जिसमे त्यौहार के बाबत सभी प्रकार की जानकारियां ली गई।नमाज को लेकर टाइम टेबल के बारे में दुद्धी जामा मस्जिद के सदर आलीजनाब रहीम बख्स उर्फ कल्लन खान ने विस्तार पूर्वक जानकारियां दी 7 जून को ईदुल अजहा की नमाज अदा 7:30 बजें मख्तब जब्बरिया में 8 बजें जामा मस्जिद दुद्धी में वही गर्लश कॉलेज मल्देवा 8:30 बजें की जाएगी।पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल ने त्यौहार को सौहार्द के साथ मनाने की नगर सहित क्षेत्रवासियों से अपील की हैं।आये दिन हो रहे चोरी को लेकर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सभी को एलर्ट रहने की जरूरत हैं पुलिस अपना काम कर रही हैं।वही शहरे कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा चोरी का अंजाम प्रोफेशनल तरीके से चोर चोरी का अंजाम दे रहें हैं ज्यादा तर बड़े घरानों को टारगेट किया जा रहा हैं जो शहर के किनारे जो बड़े लोगों का मकाने हैं अधिकतर उसी को टारगेट किया जा रहा हैं।

इस मौके पर कमलेश मोहन नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी, कल्लन खान सदर दुद्धी जामा मस्जिद,सेराज खान सदर अखाड़ा कमेटी,एडो0 शैफुला उर्फ लाला बाबू,दिलीप पाण्डे, राजकुमार अग्रहरि पूर्व चेयरमैन, कन्हैया अग्रहरि,कलीमुल्ला खान,आदिल खान,सुरेंद्र जायसवाल,पंकज जायसवाल, तालिब अलि शाह सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!