मेराल में भीषण सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

 मेराल में भीषण सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  जिले के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। शनिवार देर रात लगभग 10 बजे मेराल-डंडई मुख्य पथ पर बाना गांव के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतकों की पहचान गोंदा गांव निवासी पंकज विश्वकर्मा और विवेक विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वहीं तीसरे भाई अंबिका विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज मेदनीनगर सदर अस्पताल में चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों भाई अपनी बहन के घर लवाही गांव से हल्दी की रस्म अदा कर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर गढ़वा की ओर से तेज गति से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हृदयविदारक हादसा घटित हुआ।घटना की सूचना मिलते ही मेराल के अंचलाधिकारी यशवंत नायक, थाना प्रभारी विष्णु कांत, विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।सीओ यशवंत नायक ने तत्काल राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी, वहीं विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की ओर से उनके प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने भी ₹10,000 की सहायता राशि प्रदान की।मेराल क्षेत्र में हाल ही में वज्रपात की घटना के बाद यह दूसरा बड़ा दुखद हादसा है, जिससे इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे मेराल पर कोई बुरी नजर लग गई हो।इस हृदयविदारक दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवकों को क्षेत्र के लोग मिलनसार और मेहनती बताते हैं। उनकी असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।परिजनों के करुण क्रंदन और गांव के गमगीन माहौल ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!