जमतिहवा नाला में लोहे का ग्रिल और सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित हो पुलिया में गिरा
चालक की मौत खलासी घायल, घंटों लगा रहा जाम,
झारखंड सवेरा यूपी
लीलासी/सोनभद्र
म्योरपुर थाना के मुर्धवा बीजपुर मार्ग के ग्राम पंचायत रनटोला के जमतिहवा नाला के पुलिया में छत्तीसगढ़ से लोहे का रॉड और ग्रील लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसका इंजन का हिस्सा पुलिया में चला गया।जिससे इंजन के चेचिस में बुरी तरह फंस कर चंदौली निवासी 22 वर्षीय बाबू लाल की मौत हो गई जबकि कालसी 25वर्षीय खालासी नीतीश और एक अन्य मनीष को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।घटना सुबह साढ़े सात बजे घटी इसके बाद मार्ग पर जाम लग गया।प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक लोहा काटने की मशीन मंगाया गया उसकी मौत हो चुकी थी।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि चालक जिंदा था और वह बचाओ बचाओ की गुहार लगाता रहा लेकिन चेचिस के बीच चालक इस तरह फंस गया था कि उसे बचाया नहीं जा सका।इस बीच चेसिस में आग भी लग गई जिससे चालक का पैर जल गया था।दो घंटे बाद चेचिस में फंसे चालक को पुलिस निकलवा सकी और पोस्ट मार्टम के लिए दुद्धी भेज दी है। सड़क लगभग चार घंटे जाम रहा।
कब रुकेगा जमतिहवा नाला में हादसा
लीलासी/ स्थानीय थाना के व्यस्तम मार्ग मुर्धवा बिजपुर के जमतिहवा नाला पर सड़क हादसा आखिर कब रुकेगा। ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल का कहना है कि लोक निर्माण विभाग जब तक पुलिया की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जाएगी हादसों पर अंकुश लगाना संभव नहीं है।तीन साल पहले विभाग ने योजना भी बनाई थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका