रमना में जाम से मुक्ति के लिए सड़क किनारे वाहन लगानेवालों को चेतावनी

रमना में जाम से मुक्ति के लिए सड़क किनारे वाहन लगानेवालों को चेतावनी

झारखंड सवेरा 

रमना: थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच – 75 पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए दूसरे दिनभी स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सीओ सह बीडीओ विकास पाडेय एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार, एएसआई वीरेंद्र यादव मुख्यपथ में दलबल के साथ दौरा कर व्यवसायियों, दुकानदारों और वाहन चालकों को सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने की सख्त हिदायत दी है। यह कदम हाल ही में सड़क जाम की खबरों के मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद उठाया गया है, जब पिछले दिनों दो घंटा से अधिक समय तक लगे जाम ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दुकानदार अपने ग्राहकों को अपने दुकान पर ही पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि उनके वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति न बने। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ नियम-संगत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, मुख्य मार्ग के साथ-साथ गलियों और मोहल्लों की सड़कों को भी निर्बाध यातायात के लिए खाली रखने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने लावारिस हालत में खड़े वाहनों के खिलाफ भी सख्ती बरतने का फैसला किया है। ऐसे वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ विकास पांडेय एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए नियमित निगरानी की जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना सहित अन्य कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दुकान के सामने बड़े माल वाहक वाहनों को खड़ा कर माल उतारने और चढ़ने का काम को सुबह या देर शाम करें| ऐसे वाहनों के खड़े होने से यातायात प्रभावित होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी

news portal development company in india
error: Content is protected !!