रमना में राशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने किया हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन पर हुए शांत

रमना में राशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने किया हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन पर हुए शांत

झारखंड सवेरा

रमना : रमना पंचायत के चट्टनिया टोला में अवस्थित पीडीएस दुकानदार रामस्वरूप राम पर लाभुको ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लाभुकों का आरोप है कि अंगूठा लगवाने के बाद भी डीलर राशन नहीं दे रहा है। इस घटना से नाराज लाभुको ने चार दिन पहले प्रखंड कार्यालय में प्रमुख करुणा सोनी एवं सीओ विकास पाडेय के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियो के समक्ष शिकायत दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार नाराज लाभुक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे वहा से दुकानदार के घर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे प्रमुख करुणा सोनी, सीओ विकास कुमार पाडेय सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार, रोहित वर्मा एवं स्थानीए पंचायत प्रतिनिधि ने आक्रोशित लाभुकों को समुचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा देखकर समझने में सफल रहे|उन्होंने लोगों से धैर्य रखने और प्रशासन को जांच का समय देने की अपील की।प्रमुख करुणा ने कहा अगर जांच में डीलर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।सीओ विकास पांडेय ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर समुचित कार्रवाई होगी। इधर लाभुकों ने दूसरे डीलर से टैंग कर राशन वितरण कराने तथा दोषी को निलंबित करने की माँग कर रहे थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!