दुद्धी पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : वादिनी मुकदमा श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी रामसूरत निवासी ग्राम बभनडीहा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 108/85 BNS बनाम सावन पुत्र शोभनाथ व शोभनाथ पुत्र स्व0 रामखेलावन निवासीगण ग्राम कटौंधी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र आदि के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीना,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये थे , उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.03.2025 को दुद्धी पुलिस द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ग्राम कटौंधी से पकड़ लिया गया । गिरफ्तार लोगों में 26 वर्षीय सावन धाना पुत्र शोभनाथ निवासी कटौंधी व उसके 52 वर्षीय पिता शोभनाथ पुत्र स्व0 रामखेलावन निवासी कटौंधी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी करने टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह , आरक्षी आदित्य कुमार,आरक्षी राम प्रताप सिंह शामिल रहें।