अमवार में झोपड़ी के नीचे दबकर दो महिला घायल

अमवार में झोपड़ी के नीचे दबकर दो महिला घायल

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : अमवार चौकी क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कालोनी मे झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे दो विस्थापित आज सुबह हलकी बरसात मे खपरैल झोपड़ी गिर जाने से नीचे सो रहे दो महिला संगीता पत्नी जयप्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष, सविता पत्नी मंत्रीराज खरवार उम्र 38 वर्ष निवासी भीसूर पुनर्वास कालोनी अमवार घायल हो गये । ग्रामीणों के मदद से घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से दुद्धी सामुदायिक अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि विस्थापित पैकेज 2016 मे मिला था जो खर्च हो गया अब बाहर मजदूरी कर नया मकान का निर्माण करा रहे थे जो पैसा के अभाव में अर्धनिर्मित ह।

news portal development company in india
error: Content is protected !!