रमना प्रखंड में शांतिपूर्वक मैट्रिक का परीक्षा संपन्न
झारखंड सवेरा
रमना : प्रखंड मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को विज्ञान की परीक्षा के साथ मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। मैट्रिक के कुल 1460 परीक्षार्थियों में 1450 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे । जबकि 10 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जामा दो उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अजय सेठ ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक के कुल 716 में 5 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 711 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक शशि रमण प्रकाश व सहायक धर्मदेव उरांव ने बताया कि मैट्रिक के कुल 125 परीक्षार्थी में 3 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 122 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग एक के केंद्राधीक्षक फुलेन्द्र राम ने बताया कि मैट्रिक के कुल 303 में 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 302 पार्क्षार्थी परीक्षा लिखे । राजकीय मध्य विद्यालय रमना के केंद्राधीक्षक रिंकु कुमार पासवान ने बताया कि मैट्रिक के कुल 316 परीक्षार्थी में 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 315 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सीओ विकास पांडेय एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार ने सभी केंद्राधीक्षक , दंडाधिकारी , विक्षक, परीक्षार्थियों व अभिभावकों को ससमय कुशल कर्तव्य निर्वहन पर धन्यवाद देते हुए कहा कि सभ्य समाज के लिए अनुशासन आवश्यक है।