रमना रामगढ़ टोला के लोगों ने डीसी से अंडर पास निर्माण की मांग की
झारखंड सवेरा
रमना : रमना पंचायत अंतर्गत रामगढ़ टोला के ग्रामीणों ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर अंडरपास निर्माण की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि रमना में एनएच -75 चौड़ीकरण सह बाईपास निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है,परंतु पीपल तर से रामगढ़ टोला होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग में कोई अंडरपास नही बनाया जा रहा है।जिस कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाली बड़ी आबादी को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई अन्य मार्ग भी उपलब्ध नहीं है।ऐसे में पुराने मार्ग में ही अंडर पास निर्माण की व्यवस्था की जाय । जिससे कि बड़ी आबादी को राहत मिल सके। इधर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने भी उक्त मार्ग में अंडर पास निर्माण हेतु अपनी अनुशंसा की है। अंडरपास निर्माण की मांग करने वालो में गोपाल राम,बालरूप राम,नंदू साह,दया पासवान, एस कुमार पासवान,भरत पासवान,बनारसी बैठा,कृष्णा बैठा, विशुंन देव बैठा,राम किशुन बियार, महेंद्र ठाकुर सहित 572लोगो के हस्ताक्षर शामिल है।