रमना मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच पोशाक का वितरण

 रमना मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच पोशाक का वितरण

झारखंड सवेरा

रमना : शनिवार को राज्यकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग -2 में वर्ग एक एवं दो के बच्चों के बिच विद्यालय पोशाक और पेन-पेन्सिल का वितरण मुखिया अनीता देवी के हाथो से किया गया।जिसमे विद्यालय के विद्यार्थियों को एक सेट जूता-मोजा, पोशाक पाकर बच्चे बहुत उत्साहित थे।इस मौके पर सहायक अध्यापिका रागनी सिंह, आशुतोष कुमार सिंह,लाल सिंह क़ी पंजी में उपस्थिति थी लेकिन विद्यालय में उपस्थित नहीं थे, इस सम्बन्ध में मुखिया अनीता देवी ने प्रभारी शिक्षक रविन्द्र कुमार पाल से पूछा तो उन्होंने बताया क़ी उक्त अध्यापक विद्यालय में आये थे लेकिन विद्यालय से कहा चले गये इसकी कोई सुचना नहीं है और तीन शिक्षक नंदकिशोर चौबे, मनोज कुजूर, रेणु सिंह परीक्षा ड्यूटी पर है।इस पर मुखिया अनीता देवी ने कड़ा एतराज जताया और कहा क़ी रागनी सिंह, रेनू सिंह, किरण सिंह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भी उपस्थित नहीं थी और आज पंजी में उपस्थिति दर्ज शिक्षक का नहीं होना घोर कर्तब्य हीनता का सूचक है साथ ही जिनके वर्ग का बच्चों के बिच पोशाक वितरण हो रहा है और इस मौके पर भी बिना किसी सुचना के विद्यालय से गायब रहना घोर अनुशासनहीनता को दर्शाता है। विद्यालय क़ी पहचान ही अनुशासन से है ज़ब उस विद्यालय के शिक्षक ही अनुशासनहिन है तो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे।इस विद्यालय से बच्चो के बेहतर शिक्षा क़ी नीव खड़ा होता है, ज़ब नीव बनाने वाले ही अनुशासन हिन है वो बच्चों के भविष्य क्या सवारेंगे।इस अवसर पर मुख्य शिक्षक नंदकिशोर चौबे ,बिआरसी में आयोजित कार्यक्रम के लिए पोशाक वितरण कार्य प्रारम्भ कर चले गये,शिक्षक रविन्द्र पाल,सुरेन्द्र राम, मनोज सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष आशुतोष कुमार पासवान, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार एवं आईसीटी इंस्ट्रक्टर प्रियदर्शी पासवान उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!