प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित फुलवार गांव में प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में उड़ीसा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।विंढमगंज )थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के गोपाल ढाबा के पास हुई दुर्घटना में घायल हुए लोगों में 4 की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुद्धी के सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ विंढमगंज पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी उड़ीसा के निवासी हैं, जो बुधवार को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक की पहचान 34 रक्तिम पुजारी पुत्र निमाई चरण पुजारी जो एलआईसी डिविजनल ऑफीसर के पद पर कार्य कर रहे थे,जो निवासी राऊरकेला उड़ीसा के रहने वाले हैं।वही शेष अन्य घायलों में 26वर्षीय प्रियदर्शिनी पात्रा पत्नी रक्तिम, 2 वर्षीय युवंशी पुजारी पुत्री रक्तिम पुजारी का नाम शामिल है। जबकि चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया जिसमें 52 साल की वनिता सत्यपति पत्नी नरेंद्र राम सत्यपति,60 वर्षीय कविता पांडा पत्नी निमाई चरण, 55 वर्षीय नरेंद्र नाथ सत्यपति पुत्र विश्वनाथ सत्यपति, 55 वर्षीय अनिता सवाई पत्नी अमन सवाई निवासी उड़ीसा राउर केला कोयल नगर सम्मिलित है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!