रमना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
झारखंड सवेरा
रमना : थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ विकास कुमार पांडे ने किया है प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहीं की डीजे बजाना पूर्णता बंद है वहीं थाना प्रभारी आकाश कुमार सभी सरस्वती पूजा समितियां लाइसेंस धारी व गैर लाइसेंस धारी व डीजे संचालक के साथ में बैठ कर कई निर्णय लिया गया। पदाधिकारी ने बताया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबन्ध डीजे के जगह लाउडस्पीकर या ढ़ोल तरसा बजाये अश्लील गानों का प्रयोग ना करें पूजा करने वाले पूजा समिति थाना में आवेदन दे आवेदन में विसर्जन का रूट और विसर्जन का समय निर्धारण करें विसर्जन संध्या 6:00 बजे तक किया जाए इस मौके पर सिलीदाग मुखिया अनीता देवी, बुलका मुखिया अनीता देवी,समाज सेवी नागेंद्र सिंह, गुलाम रसूल, करणपुरा मुखिया अजीत पांडे, एवं समस्त समिति के लोग शामिल थे