अवैध रेत परिवहन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

अवैध रेत परिवहन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं पी.एस.परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार व पुलिस टीम ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त। जानकारी अनुसार सोमवार को चौकी खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चितरवई नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर बिक्री के लिए ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब्त किए गए सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर (नीले रंग का) एवं ग्रीन कलर की ट्रॉली में लगभग 03 घन मीटर रेत लोड था, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 7 लाख आंकी गई है।  इन पर धारा 303(2), 317 बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा करवा दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है एवं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खुटार उप निरी. साहबलाल सिंह, प्र.आर. राय सिंह, गणेश मीणा, आर. गौरव यादव, उमेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

news portal development company in india
error: Content is protected !!