यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर दर्शनार्थियों की वाहनों का आवागमन बभनी पुलिस ने रोका

यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर दर्शनार्थियों की वाहनों का आवागमन बभनी पुलिस ने रोका

 

चालीस किलोमीटर की जाम में फंसे रहे कुंभ मेले के दर्शनार्थी

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र

उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित आसनडीह में स्थानीय प्रशासन ने कुंभ मेले में मचे भगदड़ को लेकर बैरिकेट लगाकर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया जिसमें केवल आपातकालीन स्थिति वाले वाहनों को ही छोड़ा जा रहा था मंगलवार से चलाए जा रहे अभियान को बुद्धवार को और भी सख्त कर दिया गया जिसमें छोटे बड़े सभी वाहनों को रोका जा रहा है और आपातकालीन वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है। प्रशासन के इस फैसले से उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर 40 किलोमीटर की लंबी कतारें लग गईं। छत्तीसगढ़ के वाड्रफ नगर अंबिकापुर बिलासपुर रायपुर रायगढ़ कोरबा उड़िसा से लगभग चार दिनों से श्रद्धालुओं का आवागमन तेजी से हो गया था। प्रशासन का कहना है कि आवागमन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ही रोका जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखते हुए धीरे-धीरे वाहनों को छोड़ा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने श्रद्धालुओं के आवागमन की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीमा पर स्थित लगाए गए चेकपोस्ट पर पहुंच कर निरीक्षण किए। और उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कुंभ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए यह आवश्यक कदम माना जा रहा है।बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि कुंभ मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीमा पर वाहनों को रोका जा रहा है और आपातकालीन स्थिति वाली वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!