विशुनपुरा प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से फहराया तिरंगा
आशुतोष, विशुनपुरा
सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार के उपस्थिती में प्रमुख दीपा कुमारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया. वही थाना परिसर में थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया. उसके बाद राजराजेंद्र प्रताप देव उच्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडेय, बाल विकास विद्यालय में भोलानाथ साहू, विशुनपुरा पँचायत भवन पर मुखिया प्रमिला देवी, अमहरखास पँचायत भवन पर मुखिया ललित नारायण सिंह, सरांग पँचायत भवन पर मुखिया व्यूटी सिंह, पिपरिकला पँचायत भवन पर मुखिया सुशीला देवी, पतिहारी पँचायत भवन पर मुखिया रब्या फिरदोसी, रा० कृत माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा में प्रधानाध्यापक अजित पांडेय, ओढेया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद यादव, पिपरी प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमन, पतिहारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक उपेंद्र गुप्ता, अमहर मध्य विद्यालय में सुबोध द्विवेदी, संध्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मेराज अंसारी, जतपुरा मध्य विद्यालय में नवनीत तिवारी, बीआरसी विशुनपुरा में सीआरपी महेंद्र गुप्ता, अंबेडकर नगर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रवीण पांडेय ने झंडोतोलन किया.उसके बाद पुरानी बाजार में पहली बार रौनियार परिवार के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने झंडोतोलन किया. वही भारत माता सेवा समिति विशुनपुरा के द्वारा लामी पहाड़ी पर झंडोतोलन किया गया. साथ ही प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा अपने निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. गणतंत्र दिवस पर युवक लोग देशभक्ति के जश्न में डूबे रहे. स्कूली बच्चों में अगल ही उमंग दिख रही थी. छात्र छात्राए महात्मा गांधी, झांसी की रानी, सुभाषचन्द्र बोष, भगत सिंह सहित अनेको महापुरषो के भेस में नजर आए.इस मौके पर वैजनाथ गुप्ता, उपप्रमुख कविता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, बीडीसी शांति देवी, नवल किशोर गुप्ता, गौरव प्रताप देव, ददन सिंह, प्रशांत गुप्ता, मानिक गुप्ता, संजय गुप्ता सहित कयी लोग शामिल थे.