आरपी नर्सिंग कॉलेज में मनी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के कल्याणपुर स्थित आर. पी. नर्सिंग कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक विकास कुमार, प्राचार्य मनु जेम्स और प्रबंधक के एन लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया ।उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक विकास कुमार ने कहा कि सीना चौड़ा कर डटे रहने वाले निर्भीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस पढ़ाई में बेहद अच्छे थे । उन्होंने अपने स्कूल-कॉलेज में हमेशा टॉपर्स लिस्ट में स्थान बनाए रखा था । उन्होंने छात्रों से देश के ऐसे वीर सपूत और प्रखर व्यक्तित्व वाले शख्सियत को अपना प्रेरणा स्रोत बनाने की बात कही । उन्होंने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस वर्ष 1918 में दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल किए थे । वर्ष 1919 में भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया था । देशवासियों पर अत्याचार का विरोध करते रहे ।इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रबंध निदेशक के. एन. लाल ने कहा कि अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधर की ताकत घातक है । जैसे ओजस्वी और जोशीले विचारों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ा दी थी । आज पूरा देश उनकी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है । नेताजी की जीवनी कठोर त्याग आज लोगों के लिए प्रेरणादायक है ।
प्राचार्य मनु जेम्स ने कहा कि 23 जनवरी 1897 को नेताजी का जन्म उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था । आईसीएस पास करने के बाद चाहते तो वह आरामदायक जीवन व्यतीत कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । हमारे देश को अंग्रेजी हुकूमत के चंगुल से आजाद करने की तमन्ना और देशभक्ति जुनून को नमन है । सफलता देर से मिलती है लेकिन मिलती जरूर है । किसी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए । हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिली है उसकी रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए ।
मौके पर शिवम कुमार, बबीता सिन्हा, राहुल कुमार, अभिलाषा भारती, प्रद्युम्न कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, शेखर कुमार, प्रीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।