दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रेमचंद यादव को मिला कुलभूषण पांडेय का समर्थन
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी सोनभद्र : मुंसिफ कोर्ट अंतर्गत दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव में अप्रत्याशित सराहनीय बार संगठन हित को ध्यान में रखते हुए देर रात तक चले मांन मंनौवल के क्रम में अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में प्रेमचंद यादव एडवोकेट को अध्यक्ष पद हेतु प्रतिद्वंन्दी उम्मीदवार कुलभूषण पांडेय एडवोकेट ने समर्थन देकर वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता का सम्मान बढ़कर एक आदर्श प्रस्तुत किया। दोनों उम्मीदवार एक साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी /चेयरमैन अशोक कुमार व निर्वाचन अधिकारी / सदस्यों विजय कुमार सिंह एडवोकेट , रामदुलारे एडवोकेट,अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, कृष्ण देव एडवोकेट के पास अपने समर्थकों को लेकर पहुँचे और लिखित रूप से कुलभूषण पांडेय एडवोकेट ने अध्यक्ष पद हेतु प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार प्रेमचंद यादव एडवोकेट को अपना समर्थन संबंधी लिखित प्रार्थना पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम दिया । नाम वापसी से पूर्व मनाने का क्रम सोमवार देर रात से मंगलवार प्रातः तक चला जिसका सार्थक परिणाम निकला। नाम वापसी से पूर्व एक दूसरे के सम्मान में मार्मिक समर्थन का ऐलान कर अधिवक्ताओं के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। इस ऐतिहासिक कार्य को लेकर अधिवक्ताओं में काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर दुद्धी बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, हरनाम सिंह एडवोकेट, आनंद कुमार, आशीष कुमार जायसवाल,शंन्नो बानो एडवोकेट,उमेश कुमार एडवोकेट,कृष्ण मुरारी पांडेय एडवोकेट, दिलीप पांडेय एडवोकेट आदि दर्जन और वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।