मुखिया और पंचायत सचिव को किया गया सम्मानित

मुखिया और पंचायत सचिव को किया गया सम्मानित

झारखंड सवेरा 

रमना : मडवनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर टीवी,(यक्ष्मा) उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुखिया स्वीटी वर्मा एवम पंचायत सचिव सुमन कुमारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरीय यक्ष्मा रोग पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने कहा कि विभाग की ओर से मडवनिया पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया गया है,जिसके उपलक्ष्य में आज मुखिया एवम पंचायत सचिव को मेमोन्टो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीमारियों के रोक थाम के लिए जागरूकता आवश्यक है।ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कर ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। मलेरिया पर्यवेक्षक विजय पाठक ने कहा कि 10से 25 फरवरी के बीच अभियान चलाकर दो वर्ष से ऊपर के लोगो को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने उपस्थित लोगो से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की अपील की।वही मुखिया ने स्वच्छ एवम स्वस्थ पंचायत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए विभाग को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर सीएचओ अभिषेक सिंह,संजय यादव, मंदीश यादव,जितेंद्र चौधरी,बिनोद मेहता,शिवधारी यादव,अलीजान अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!