बिहार के दरभंगा में रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मान सम्मानित हुए विकास अग्रहरि

बिहार के दरभंगा में रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मान सम्मानित हुए विकास अग्रहरि

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : बिहार के दरभंगा में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मान समारोह में दुद्धी के प्रगति फाउंडेशन के संस्थापक विकास कुमार अग्रहरि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मिथिला समर्पण संस्था द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर के लगभग 400 से अधिक रक्तदाता और समाजसेवी शामिल हुए थे।कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर मृदुल कुमार शुक्ला और दीपक महथा के नेतृत्व में किया गया। इस भव्य आयोजन में प्रगति फाउंडेशन के संस्थापक विकास कुमार अग्रहरि को उनकी निःशुल्क व निःस्वार्थ सेवाओं के लिए मेडल, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विकास कुमार अग्रहरि, जो दुद्धी में सक्रिय रूप से रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत हैं। जो प्रगति फाउंडेशन के नाम से एक टीम का गठन किया है। यह टीम जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में निरंतर योगदान दे रही है।उनकी इस पहल ने न केवल दुद्धी बल्कि अन्य क्षेत्र में कई जीवन बचाने का कार्य किया है। ऊक्त जानकारी मंगलवार की शाम 4 बजे मिली है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!