सबकी योजना सबकी विकास के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत

सबकी योजना सबकी विकास के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत

झारखंड सवेरा 

विशुनपुरा : प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार से (सबकी योजना सबकी विकास) के तहत् तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. यह कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर महताब आलम एवं गिरिजेश कुमार के द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, महिला समूहों के सदस्य, वॉर्ड सदस्य, प्रतिनिधि एवं अन्य लोग भी शामिल हैं. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया जा रहा है. ताकि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज सुबोध कुमार, बीपीओ डिंपल गुप्ता, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, और पंचायत के जलसहिया, वॉर्ड सदस्य, महिला दीदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!