दुद्धी सीएचसी में आयोजित नसबंदी कैम्प में 82 महिलाओं का होगा बंध्याकरण
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे मंगलवार को आयोजित नसबंदी कैम्प में ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कुल लगभग 82 महिलाओं का बंध्याकरण किया जाएगा। दुद्धी सीएचसी के लैब टेक्निशियन ने मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे बताया कि दुद्धी सीएचसी में आयोजित नसबंदी कैम्प मे कुल 92 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था जिसमें नसबंदी हेतु महिलाओं का विभिन्न जांच किया गया जिसके बाद 82 महिलाओं को जांच के बाद नसबंदी ऑपरेशन हेतु योग्य घोषित किया गया है। नसबन्दी हेतु योग्य घोषित महिलाओं का सीएचसी के सर्जन के द्वारा बंध्याकरण किया जाएगा।