एसडीओ ने श्री कृष्ण गौशाला परिसर का किया निरीक्षण

एसडीओ ने श्री कृष्ण गौशाला परिसर का किया निरीक्षण

 

गौशाला प्रबंधन से जुड़ी टीम के सदस्यों के साथ किया संवाद

झारखंड सवेरा 

गढ़वा:  अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार दोपहर में बस स्टैंड परिसर के पास अवस्थित गौशाला परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही गौशाला की बेहतरी के लिए क्या-क्या तात्कालिक कदम उठाए जा सकते हैं, इस बारे में गौशाला प्रबंधन से जुड़ी टीम के वरीय सदस्यों के साथ विमर्शपूर्ण संवाद किया। गौशाला प्रबंधन में अपनी स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे लोगों ने गौशाला की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने, गौशाला की भूमि को सीमांकित करने तथा गौशाला के दैनंदिन संचालन में आ रही आर्थिक दिक्कतों के बारे में भी अनुमंडल पदाधिकारी को विस्तार से बताया। गौशाला परिसर के चारों तरफ विधि व्यवस्था से जुड़े विषयों, परिसर के चारों तरफ समुचित नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने आदि हेतु एसडीओ से अनुरोध किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वे नियमानुसार उनकी शिकायतों और सुझावों के निस्तारण की दिशा में यथा संभव प्रयास करेंगे।इस दौरान गौशाला प्रबंधन समिति के पदधारियों के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!