गोरखपुर में लेखपाल की गिरफ्तारी पर दुद्धी में आक्रोश व्याप्त

गोरखपुर में लेखपाल की गिरफ्तारी पर दुद्धी में आक्रोश व्याप्त

झारखंड सवेरा यूपी

दुद्धी, सोनभद्र : गाजीपुर जिले में तैनात एक लेखपाल की जबरन गिरफ्तारी से लेखपालों में आक्रोश व्याप्त हैं और गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े करते हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर दुद्धी लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धरना पर घंटो बैठने के बाद करीब 2 बजे दुद्धी तहसील समाधान दिवस में आए एडीएम सहदेव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।लेखपालों का आरोप हैं कि सम्बन्धित लेखपाल, शिकायतकर्ता के गाँव से कई किमी दूर दूसरे गाँव में अनेको ग्रामवासियों की उपस्थिति में पैमाईश कर रहा था। । इसी मध्य शिकायतकर्ता ने आकर लेखपाल की जेब में पैसा डाल दिया जिसे लेखपाल ने नाराज हुए बाहर निकाल कर वापस दिया। इतने में ही एण्टी करप्शन की टीम द्वारा लेखपाल को उठा लिया गया। वीडियों में स्पष्ट रूप से ग्रामवासी बोल रहे हैं कि लेखपाल ने कोई पैसा नहीं लिया है अपितु पैमाईश का कैलकुलेशन कर रहा था और शिकायतकर्ता ने जबरन लेखपाल की जेब में पैसा रखकर एण्टी करप्शन से पकडवाया है।जिस तरह जबरन लेखपाल को फसाया जा रहा हैं वैसी स्थिति में कस्तकारों का काम करना मुश्किल होता जा रहा हैं। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज शनिवार को मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया हैं। इस दौरान प्रवीण सिंह, विशाल वर्मा, संतोष यादव,महेंद्र यादव,अरुण कन्नौजिया,मुकेश गुप्ता,कुंदन कुमार,सावित्री यादव,वर्षा वर्मा, रीता,अनीता,कानूनगो संघ से रामनाथ यादव,बृजबिहारी,रामचंद्र दिवाकर सहित अन्य लेखपाल सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!