दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति एवं अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

 दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति एवं अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

उपेंद्र तिवारी, दुद्धी

दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीन प्रान्तों से घिरा हुआ है यह दुद्धी तहसील क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। दुद्धी तहसील का बॉर्डर सोनभद्र जनपद मुख्यालय से 150 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके साथ ही दुद्धी जिला बनने के सभी मानक को भी पूरा कर रहा है और सरकार को भारी मात्रा में रेवेन्यू दुद्धी से मिलता है फिर भी दुद्धी को जिला नही बनाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग पिछले काफी वर्षों से किया जा रहा है।चुनाव के दौरान प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था। लेकिन वो अपने वादा से मुकर रहे है वादा खिलाफी कर रहे है। इसलिए चुनावी वादा पूरा करते हुए दुद्धी को जिला बनाया जाए और विकास कराया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण पांडेय, शिवशंकर प्रसाद, सत्यनारायण यादव, प्रेम चंद गुप्ता, सुभेष मौर्य, सन्नो बानो, राकेश कुमार अग्रहरी, अमरावती देवी, श्रीकांत सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण व मोर्चा के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!