म्योरपुर तिराहे से ओवरलोड 4 गाड़ियों का किया गया चालान 

म्योरपुर तिराहे से ओवरलोड 4 गाड़ियों का किया गया चालान 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : सोनभद्र के जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को दुद्धी कस्बे के म्योरपुर तिराहे पर ए आरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव की टीम ने दुद्धी पुलिस के साथ अवैध परिवहन एवं ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध घर पकड़ अभियान चलाया गया।इस दरमियान चार हाइवा को टीम ने ओवर लोड राखड़ परिवहन करते पकड़ा जिसे रजखड़ कोतवाली में खड़ी कर चालान कर दिया गया।एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश क्रम में शुक्रवार शाम को दुद्धी सीओ के साथ ओवर लोड वाहनों की जाँच पड़ताल की गई। उन्होंने बताया कि जाँच -पड़ताल में ओवरलोड एवं कागजात आदि की कमी पाए जाने पर 4 हाइवा गाड़ियों का चालान करते हुए रजखड़ स्थित कोतवाली में खड़ा करा दिया गया हैं। कहा कि जिले ओवरलोड वाहनों की धर -पकड़ के लिए अभियान जारी रहेगा।

news portal development company in india
error: Content is protected !!