विधायक ने लीलासी में लगाई, धारा 20 की भूमि पर अवैध कब्जे की हुई शिकायत

विधायक ने लीलासी में लगाई, धारा 20 की भूमि पर अवैध कब्जे की हुई शिकायत

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  पीडीए की सेक्टर वार जनचौपाल कार्यक्रम के तहत शनिवार को म्योरपुर ब्लॉक के सेक्टर नौडीहा के ग्राम मधुबन व लीलासी में क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह गोंड की अध्यक्षता में जनचौपाल कार्य्रकम सम्पन्न हुआ। इस दौरान विधायक विजय सिंह ने ग्रामीणों को पीडीए के तहत एकजुट होने को आह्वाहन किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू हुए , इस दौरान ग्रामीणों ने मधुबन के टोला बरहपान के प्राथमिक विद्यालय में पेयजल की समस्या अवगत कराई और नया बोरिंग करवाकर हैंडपम्प लगवाने की मांग उठाई ,इसके अलावा ग्रामीणों ने बिना विद्युत संयोजन विभाग द्वारा बिजली बिल थमाने की शिकायत मुख्य अतिथि से की।बइसके अलावा वन विभाग द्वारा ग्राम खैरटिया के ग्रामीणों पर फर्जी मुक़दमे लादने की शिकायत दर्ज कराई साथ ही लीलासी में कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से धारा 20 की भूमि कब्जे किये जाने की शिकायत दर्ज कराई । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह गोंड ने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्यायों व मांगों को जल्द से पूरा किया जाएगा इसके लिए संबंधित विभागों से संपर्क साधकर इसका जल्द से जल्द निदान सुनिश्चित किया जाएगा।  इस दौरान शिवकुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष ,वरिष्ठ सपा नेता अनवर भाई ,विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव , युवा सपा नेता नीरेंद्र सिंह गोंड सेक्टर अध्यक्ष गोपाल सिंह,विधान सभा उपाध्यक्ष मान सिंह गौड़,अशर्फी सिंह खरवार पूर्व प्रधान मधुवन,राम सेवक यादव पूर्व प्रधान मूर्ता,वनाधिकार अध्यक्ष खैरटियामोहर शाह, नन्दू प्रसाद गौतम पूर्व बीडीसी,अशर्फी लाल यादव,मोहर शाह मधुवन बूथ अध्यक्ष दुनियार सिंह खैरटिया देव बलि गौड़ बूथ अध्यक्ष नौडीहा ,अयोध्या प्रसाद खरवार बरहपान बूथ अध्यक्ष,वासुदेव प्रसाद नौडीहा वनाधिकार अध्यक्ष,शंकर खरवार, मौजूद रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!