मेराल स्कूल बस हादसे में 7वीं के छात्र की मौत, शिक्षक समेत दर्जनों छात्र हादसे में घायल
मेराल के पाराडाइज पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी उनके घर
झारखंड सवेरा
गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव में शनिवार को मेराल बंका पथ पर सांगवरिया पंचायत भवन के समीप पाराडाइज पब्लिक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें बस में सवार स्कूल से अपने घर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार दर्जनों बच्चे एवं शिक्षक घायल हो गये. घायलों को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक आठवीं का छात्र पतरिया गांव निवासी राम प्रवेश पाल के पुत्र राजू कुमार पाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र नीरज पाल, पिता अखिलेश पालका इलाज मेराल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. वहीं अन्य घायलों में छात्रा सुकरा बेगम वर्ग 2, कृतिका रानी वर्ग 7, राधा कुमारी वर्ग एक,आकाश यादव वर्ग छह सहित अन्य घायल छात्र छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया. वही गाड़ी में सवार दो शिक्षक लालजी पाल एवं दीनानाथ चौधरी भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है.घटना की सुचना मिलते ही पुलिस व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. वहीं मृतक व घायल छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंचकर अपने बच्चों की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मेराल बीडीओ सतीश भगत ने भी बच्चों को स्कूल बस से निकालकर ईलाज के लिये भिजवाया. वहीं मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत भी मौके पर पहुंचकर घटना का अवलोकन कर रहे हैं. घटना के बारे में प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार होंडा शाइन मोटरसाइकिल सवार को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार मौके से भागने में सफल रहे. जबकि बस का चालक भी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा था. वहीं घटना की सूचना पर हजारों लोगों की भीड़ र्दुघटना स्थल पर लगी हुई है. इधर गांव के मुखिया संजय राम, पथरिया के मुखिया, पूर्व बीडीसी दिनेश गुप्ता सहित कई लोगों ने परिजनों को ढांढस दिलाने में लगे दिखे. घटना की सूचना पर मेराल चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र कुमार, डॉ अनिल शाह ,डॉ शशि कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सा टीम के साथ भेजा.