हाथीनाला में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, दुद्धी सीएचसी में इलाज जारी

हाथीनाला में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, दुद्धी सीएचसी में इलाज जारी

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  क्षेत्र के हाथीनाला में मंगलवार की दोपहर ढाई बजे डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय धीरज पुत्र नरेश निवासी बघाडू व 30 वर्षीय करण पुत्र स्व लक्ष्मण निवासी गंभीरपुर थाना म्योरपुर दोनों एक ही बाइक से राबर्ट्सगंज से दवा लेकर घर लौट रहे थे कि हाथीनाला में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!