गांव में राजस्व विवाद के निपटारे के लिए दुद्धी एसडीएम की अनोखी पहल

 

गांव में राजस्व विवाद के निपटारे के लिए दुद्धी एसडीएम की अनोखी पहल

झारखंड सवेरा यूपी 

विंढमगंज :  उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने तहसील क्षेत्र में राजस्व विवादों की स्थिति देखते हुए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु ‘सुगम योजना ‘ की शुरुवात की है ,इस योजना के तहत वे प्रत्येक मंगलवार को ऐसे गाँव जो तहसील मुख्यालय से काफी दूर है और और जहां भूमि विवाद की स्थिति ज्यादा बनी हुई है वहां चौपाल लगाकर भूमि विवादों का मौका मुआयना कर विवाद की वास्तविक स्थिति से रूबरू हो ग्रामवासियों के विवादों का निपटारा करेंगे। इसके अलावा जटिल विवादों को निपटारा के लिए नायाब तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम से विवाद का निस्तारण कराएंगे। जिससे ग्रामीण किसानों व भूमिधरों को आसान व सुगम न्याय त्वरित रूप से मिल सके। उपजिलाधिकारी श्री यादव ने मंगलवार से इस योजना का शुभारम्भ किया और ग्राम रजखड़ से चौपाल लगाकर कर इसकी शुरुवात की।  उन्होंने बताया कि आम जनमानस के लिए प्रत्येक मंगलवार को चयनित गांवों में वे खुद की मौजूदगी में चौपाल लगाएंगे और राजस्व विवादों सहित अन्य समस्यायों का भी निपटारा गांवों में ही जाकर करेंगे ,इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत से भी रूबरू होंगे| उपजिलाधिकारी की यह पहल ग्रामीणों को राहत महसूस कराएगी इसकी चर्चा जोरों से शुरू हो गयी ,वहीं पीड़ितों के जेहन में अब न्याय मिलने की अलख जग गयी है।

पहले दिन लगाया रजखड़ में चौपाल दर्जनों मामलों में तीन भूमि विवाद मौके पर निपटाएं

उपजिलाधिकारी ने सुगम योजना के तहत ग्राम रजखड़ के पंचायत भवन पर चौपाल लगाया और ग्रामीणों की भूमि संबंधी विवादों को सुनी।  इस दौरान भूमि विवाद संबंधी कुल 15 -20 मामले आये जिसमें से तीन मामलों का निस्तारण उपजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर कर किया वहीं शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर जल्द से जल्द विवादों के निपटारे के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव , नायब तहसीलदार ओपी सिंह ,लेखपाल रमेश मिश्रा , ग्राम प्रधान गुंजा देवी ,प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा ,ग्राम विकास अधिकारी सुधीर कुमार सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!