एसडीएम ने विभिन्न गैस एजेंसी व उनके भंडारणों का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता देख भडके एसडीएम   

एसडीएम ने विभिन्न गैस एजेंसी व उनके भंडारणों का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता देख भडके एसडीएम   

झारखंड सवेरा यूपी     

दुद्धी सोनभद्र  स्थानीय कस्बा के स्टेशन रोड पर स्थित इंडियन गैस ,भारत गैस एजेंसी सहित अन्य गैस एजेंसियों एवं उनके भंडारणों हेतु गोदाम का एसडीएम निखिल कुमार यादव ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं स्थानीय खाद्य पूर्ति अधिकारी के संघ औचक निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान गोदाम एवं एजेंसियों पर विभिन्न कमियां पाई गई ,जिसमें गैस सिलेंडर के रखरखाव एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को केवाईसी करने में आए दिन हो रही समस्या की बातें सामने आइ वहीं दुद्धी कस्बा क्षेत्र में समय पर गैस सिलेंडर होम डिलीवरी आपूर्ति नहीं होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई गई ,तथा गैस एजेंसी संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए, नियम एवं मानक अनुरूप गैस वितरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम निखिल यादव ने शख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि गैस सिलेंडर आपूर्ति करने में समस्याएं पब्लिक को हुई और शिकायत मिलती है। तो संबंधित गैस एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी,इस मौके पर डीएसओ सोनभद्र एवं खाद्यान्न आपूर्ति निरीक्षक दुद्धी, धर्मवीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!