वन विभाग के वाचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धि सोनभद्र : हाथी नाला थाना के अंतर्गत गड़ दरवा के जंगल में बने झोपडी में छोटे लाल वाचर पुत्रमंधारी उम्र करीब 40 साल ने बडेर में फंदा लगा क़र लटक क़र फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना 13 नवंबर की रात की है हाथी नाला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है शव को देखने के बाद आत्मा हत्या की को बात परिजन नही मान रहें है पुलिस घ टना की गंभीरता से जांच क़र रही है.