दुद्धी के सेवानिवृत्त उप-कोषाधिकारी श्याम जी दुबे का निधन

दुद्धी के सेवानिवृत्त उप-कोषाधिकारी श्याम जी दुबे का निधन

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : सेवानिवृत्त उपकोषाधिकारी रहे श्याम जी दुबे का निधन बुधवार की शाम स्वास्थ्य खराब होने के कारण हो गया । मृतक श्याम जी दुबे बाबा के नाम से भी प्रचलित थे सरल और सहज स्वभाव के कारण इन्हें अधिवक्ता समाज भी स्नेह और पसंद करते थे । इनके निधन हो जाने की जानकारी प्राप्त होते ही परिवार सहित इनके जानने पहचानने वालो में शोक की लहर दौड़ गई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया ।आपको बतादे की श्याम जी दुबे 2011 में सेवानिवृत्त हुए इन्होंने दुद्धी में 30 साल सेवा दी थी ये मिर्जापुर के निवासी थे ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!